बरेली: IAF ‍ने आसमान में दिखाया अपना जलवा, पराक्रम देख लोग बोले ‘जय हिंद की सेना’

बरेली: IAF ‍ने आसमान में दिखाया अपना जलवा, पराक्रम देख लोग बोले ‘जय हिंद की सेना’

बरेली, अमृत विचार। भारतीय वायु सेना की 90 वीं वर्षगांठ के मौके पर बरेली एयर फ़ोर्स स्टेशन पर सेना को जाने अभियान के तहत एयर शो का आयोजन किया गया। यह भी पढ़ें- बर्बाद हुई फसल का किया जाएगा आकलन, किसान की मौत दुर्भाग्यपूर्ण- डीएम एयर शो में वायु सेना के सुखोई, सूर्य किरण जैसे …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय वायु सेना की 90 वीं वर्षगांठ के मौके पर बरेली एयर फ़ोर्स स्टेशन पर सेना को जाने अभियान के तहत एयर शो का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें- बर्बाद हुई फसल का किया जाएगा आकलन, किसान की मौत दुर्भाग्यपूर्ण- डीएम

एयर शो में वायु सेना के सुखोई, सूर्य किरण जैसे विमानो ने बादलों को भेदते हुए सेना के पराक्रम और शौर्य का जो प्रदर्शन किया वह देखकर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

वायु सेना के पराक्रम को प्रदर्शित करते इस शो में लड़ाकू विमान सुखोई और सूर्य किरण के आसमान में करतब देख दर्शक रोमाचित हो उठे, शो देखने पहुचे स्कूली बच्चों में सेना को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। एयर शो देखने के बाद बच्चों ने भी सेना में जाने की इच्छा जताई। असमान में जलवा देख लोग बोले जय हिंद की सेना।

यह भी पढ़ें- बरेली: इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैक कर गैस पेमेंट के लाखों रूपयों का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार