बरेली: दो दिन और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान
बरेली, अमृत विचार। बंगाल की खाड़ी में मौसम में बदलाव से बने सिस्टम के कमजोर होने से उत्तर भारत में हो रही बारिश का सिलसिला मंगलवार को धीमा हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को लगभग 15 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, सोमवार को करीब 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की …
बरेली, अमृत विचार। बंगाल की खाड़ी में मौसम में बदलाव से बने सिस्टम के कमजोर होने से उत्तर भारत में हो रही बारिश का सिलसिला मंगलवार को धीमा हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को लगभग 15 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, सोमवार को करीब 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री की गिरावट के साथ 22.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अभी बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। पंतनगर यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह के अनुसार बुधवार को पूरी तरह बारिश रुकने की बात मंगलवार को मौसम के आधार पर ही दी जा सकती है।
वर्तमान की स्थिति के अनुसार मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। आंकड़ों के अनुसार बीते दिन तीन से हो रही बारिश में लगभग 180 मिमी पानी गिरना दर्ज हुआ है। वहीं, पश्चिम से चल रही हवाओं की गति वर्तमान में 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रिकार्ड की जा रही है। वो भी बुधवार से लगभग 9-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक होने के आसार हैं। वहीं, तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी। ठंड की दस्तक 20 अक्टूबर के बाद ही होगी।
ये भी पढ़ें – बरेली: सनी हत्याकांड के पांच आरोपियों की जमानत अर्जी नामंजूर