शाहजहांपुर: एमएसपी गारंटी कानून की मांग के साथ किसान नेताओं ने भरी हुंकार
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में की पंचायत,नारेबाजी करते हुए जुलूस लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एमएसपी गारंटी कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग को लेकर भाकियू (टिकैत गुट) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को सौंपा। इससे पहले भाकियू कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पंचायत की। इसके बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों का अति शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह यादव के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार पूर्वान्ह करीब 11 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए। यहां कार्यकर्ताओं ने पंचायत की, जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और सरकार द्वारा एमएसपी सहित विभिन्न लंबित मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सांकेतिक रूप से धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे भाकियू कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर चल दिए। कचहरी तिराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान सरकार पर वादा खिलाफी किए जाने का विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों से वादा खिलाफी की जा रही है। 13 महीने दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन चला था, उसकी प्रमुख मांगों में से एक मांग एमएसपी गारंटी कानून जो कि अभी तक नहीं बनाया गया और न ही किसानों पर लगे मुकदमों को हटाया गया है, अगर सरकार ने किसानों की मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की, तो एक बड़ा आंदोलन बहुत ही जल्द होगा। इसके बाद किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को सौंपा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संजीव अवस्थी, तराई प्रदेश उपाध्यक्ष परमजीत सिंह, जिला प्रमुख महासचिव गगनदीप सिंह, युवा जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप लोधी, हरजिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, गेंदन लाल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नशे में पत्नी से किया झगड़ा, फिर फंदे पर लटक कर दे दी जान