कासगंज: 1.81 लाख किसानों को करानी है फार्मर रजिस्ट्री, अब तक 18023 ने कराई
कृषको में जागरूकता लाने के लिए डीएम ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना
कासगंज, अमृत विचार। कृषकों को सरकारी लाभ दिए जाने के मकसद से जिले में फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। इसी के तहत जिलाधिकारी ने किसानों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया है। साथ ही उन्होंने सभी जन सेवा केंद्रो को 25 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम मेधा रूपम ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उन्होंने बताया कि जिले में 181010 कृषकों को रजिस्ट्री करानी है। अभी तक मात्र 18023 की हुई है। 25 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण नहीं किया गया, तो काफी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रह जाएंगे। इस अभियान को और गति प्रदान करने के लिए कृषको में जागरूकता पैदा की जा रही है। जो सभी विकास खंडो के ग्रामों में जाकर किसानों को प्रचार वाहन जानकारी देगा। किसान जिले में संचालित सभी जनसेवा केंद्रो पर फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। किसानों को आगामी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त सुगमता से प्राप्त हो जाएगी। इसके साथ-साथ फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण, अपनी फसल के बेचने में सुगमता, उर्वरक व बीज क्रय करने मे सुविधा, अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में सुविधा आदि लाभ तत्काल प्राप्त होंगे। साथ ही किसान को गोल्डन कार्ड-यूनिक कार्ड भी प्राप्त होगा। इस कार्य मे कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं पचायतीराज विभाग के द्वारा भी कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, तहसील, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय सहित विकास खंड में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर एडीएम राकेश कुमार पटेल, उप कृषि निदेशक, महेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी, डॉ. अवधेश मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, देवेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी कृषि कासगंज एवं सोरों सहित कृषकगण उपस्थिति रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: बरगद के पेड़ में आ रहा था करंट, चपेट में आकर 10वीं के छात्र की मौत