कासगंज: भवन व भूमि के वार्षिक कर का फिर से किया जाए निर्धारण

सेवानिवृत कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन ने की मांग

कासगंज: भवन व भूमि के वार्षिक कर का फिर से किया जाए निर्धारण

कासगंज, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद के द्वारा भवन और भूमि के वार्षिक कर का निर्धारण कर विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें कर को अत्याधिक बढ़ाया गया है। इससे लोगों में रोष है और कर का फिर से निर्धारण कर उसे कम करने की मांग की गई है। इस संबंध में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव से वार्ता की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

जिला महामंत्री महिपाल सिंह राजपूत ने कहा कि विगत भवन, भूमि या दोनों पर वार्षिक मूल्य कर का निर्धारण से लोगों में एवं पेंशनरों में रोष है। कर का निर्धारण करते समय आम जनता के हित का ध्यान नहीं रखा गया है। पालिका के द्वारा पिछले वर्षों की तुलना में नवीन निर्धारित कर कई गुना अधिक हैं। जिससे देना लोगों के वश में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फिर से कर का निर्धारण किया जाए और कर इतना रखा जाए कि आम जनता इसे आसानी से भुगतान कर सके। भवन, भूमि या दोनों पर पर कर निर्धारण फिर से किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अमर सिंह राना, रामवीर सिंह यादव, रामवीर सिंह, बीएल सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: सर्राफा व्यपारियों ने की साहूकारी एक्ट को फिर से प्रभावी करने की मांग

ताजा समाचार

कासगंज: जरा सी लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, नियमों का पालन बचाएगा जिंदगी
कासगंज: सोरों-अलीगंज हाईवे की खस्ता सड़क पर सपा प्रवक्ता का प्रदर्शन, जल्द मरम्मत की मांग
मुरादाबाद: हूटर बजाने से मना किया तो भजपा नेता को पिस्टल लहराकर दौड़ाया...वीडियो वायरल हुआ तो रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी: किशोर का किया अपहरण, फिर गन्ने के खेत में बांधकर डाल गए बाइक सवार
उन्नाव में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने पर बवाल: सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हैरान करने वाली वजह
कासगंज: पालिका ने लगाए रैन बसेरे के फ्लेक्स, अब ठंड में नहीं ठिठुर सकेंगे लोग