हल्द्वानीः तीन दोस्तों से 1.30 करोड़ों की धोखाधड़ी

हल्द्वानीः तीन दोस्तों से 1.30 करोड़ों की धोखाधड़ी

हल्द्वानी, अमृत विचार : एक व्यापारी और उसके दो दोस्तों के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। 1.30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी जमीन में निवेश के नाम पर की गई। पीड़ितों से कहा गया कि आवास विकास हल्द्वानी में मौजूद जमीन का प्रीमियम न भर पाने की वजह से आवास विकास जमीन का सौदा रद्द कर रहा है। अगर वह जमीन में निवेश करते हैं तो जमीन का एक हिस्सा उनके नाम कर देंगे। पीड़ितों ने निवेश तो कर दिया, लेकिन महिला और उसके मित्र ने जमीन अपने रिश्तेदारों को बेच दी। इस मामले में एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 


 ओमेक्स रिवेरा रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर निवासी पृथ्वी पाल सिंह पुत्र मंजीत सिंह ने एसएसपी नैनीताल को दी शिकायत में लिखा, पंजाबी मोहल्ला बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी विनोद चावला उनका पुराना परिचित है। कुछ वर्ष पहले विनोद और भावना ने प्लॉट के संबंध में अच्छे सौदे को लेकर उनसे संपर्क किया। कहा, गोरखपुर शेखावतगंज तिकोनिया निवासी भावना पुत्र स्व.राम सिंह की आवास विकास हल्द्वानी में बड़ी जमीन है, लेकिन प्रीमियम न चुका पाने की वजह से आवास विकास परिषद आवंटन रद्द कर रहा है। अगर वह जमीन में 1.30 करोड़ रुपये निवेश करें तो उन्हें जमीन में हिस्सा मिलेगा। रकम बड़ी थी तो पृथ्वी ने विनोद से उनके दोस्त फरीदाबाद निवासी अजय अग्रवाल और मुंबई निवासी अनिल भारद्वाज से मिलने को कहा। कई दौर की बातचीत के बाद भावना और विनोद ने अजय, अनिल और पृथ्वी को राजी कर लिया। तीनों ने मिलकर 1.30 करोड़ रुपये दे दिए। जिस पर आवास विकास ने जमीन का स्वामित्व भावना को दे दिया। आरोप है कि भावना और विनोद ने यह सब षड्यंत्र के तहत किया।

 

जमीन में निवेश तो उनसे कराया, लेकिन बाद में जमीन महेशपुर खानपुर ऊधम सिंह नगर निवासी आकाश मुजाल पुत्र हरीश मुंजाल, गोल मार्केट रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर निवासी नीरू चावला पत्नी राजेश चावला और कोठीगेट हापुड़ उत्तर प्रदेश निवासी तरुण बटला पुत्र धर्मपाल बटला के नाम कर दी। ये सभी आरोपियों के रिश्तेदार हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

कासगंज: जरा सी लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, नियमों का पालन बचाएगा जिंदगी
कासगंज: सोरों-अलीगंज हाईवे की खस्ता सड़क पर सपा प्रवक्ता का प्रदर्शन, जल्द मरम्मत की मांग
मुरादाबाद: हूटर बजाने से मना किया तो भजपा नेता को पिस्टल लहराकर दौड़ाया...वीडियो वायरल हुआ तो रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी: किशोर का किया अपहरण, फिर गन्ने के खेत में बांधकर डाल गए बाइक सवार
उन्नाव में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने पर बवाल: सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हैरान करने वाली वजह
कासगंज: पालिका ने लगाए रैन बसेरे के फ्लेक्स, अब ठंड में नहीं ठिठुर सकेंगे लोग