रायबरेली: HMPV वायरस से निपटने को एम्स तैयार, निदेशक ने सतर्कता के दिए निर्देश

निदेशक बोले- देश में अब तक आठ लोग हो चुके संक्रमित, बरते सतर्कता

रायबरेली: HMPV वायरस से निपटने को एम्स तैयार, निदेशक ने सतर्कता के दिए निर्देश
एम्स रायबरेली निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद राजवंशी

रायबरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज ने चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमो (एचएमपीवी) वायरस टेस्ट के लिए तैयारिया पूरी कर ली है। चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस भारत तक आ पहुचा है। देश में अब तक आठ मरीज इस वायरस से ग्रसित मिल चुके हैं। ऐसे में एम्स प्रशासन ने पूरी तरह से इस वायरस से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। 

निदेशक प्रो. डा. अरविन्द राजवंशी ने सभी ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। करीब पांच वर्ष पहले कोविड ने भारत के हर कोने में जनहानि पहुंचाया था। इससे पूरे देश में कोहराम मच गया था। वहीं अब एक बार फिर से चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो (एचएमपीवी) वायरस ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। एम्स प्रशासन की तरफ से डीन नीरज कुमारी ने बताया कि देश के गुजरात, चेन्नई, बंग्लुरू सहित एक दो अन्य शहरों में इस वायरस की पुष्टि हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड जैसे ही सिमटस इस वायरस के होते हैं। यह वायरस कोविड से अलग है। यह तेजी से नहीं फैलता है। इस वायरस से बचने के लिए खांसी, बुखार वाले मरीजों से दूर रहे। बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनिटी वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पहचान लक्षणों के आधार पर नहीं हो सकती है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की खांसी व छींक आने से हवा में फैलता है।

इससे बचने के लिए हाथों को साबुन से धोना व साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना जरूरी है। खांसते या छींकते समय मुंह व नाक को ढक कर रखने के साथ ही मुंह में मास्क लगाए। यदि किसी को बुखार, खासी, सर्दी, जुकाम होता है तो नज़दीक डाक्टर से सलाह जरू ले। यह वायरस हवा में फैलता है। डॉक्टर के कहने पर जांच भी करा सकते हैं। जांच की व्यवस्था एम्स हॉस्पिटल में उपलब्ध है। 

निदेशक प्रो डा अरविंद राजवंशी ने कहा कि वायरस को लेकर एम्स प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। किसी को बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। अपना बचाव करते हुए मास्क पहने, भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाए, बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम होने पर डॉक्टर से सलाह ले। अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन या सरकार की तरफ से किसी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- रायबरेली में चल रहा था धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, दो युवक गिरफ्तार

ताजा समाचार

केजरीवाल का दावा, भाजपा के ‘पंडित प्रकोष्ठ’ के कुछ सदस्य AAP की ‘सनातन सेवा समिति’ में हुए शामिल 
कासगंज: जरा सी लापरवाही बन सकती है हादसे का सबब, नियमों का पालन बचाएगा जिंदगी
कासगंज: सोरों-अलीगंज हाईवे की खस्ता सड़क पर सपा प्रवक्ता का प्रदर्शन, जल्द मरम्मत की मांग
मुरादाबाद: हूटर बजाने से मना किया तो भजपा नेता को पिस्टल लहराकर दौड़ाया...वीडियो वायरल हुआ तो रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी: किशोर का किया अपहरण, फिर गन्ने के खेत में बांधकर डाल गए बाइक सवार
उन्नाव में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने पर बवाल: सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हैरान करने वाली वजह