कासगंज: पुलिस का विशेष अभियान, 24 घंटे में 21 वांरटी गिरफ्तार

जिले की अलग अलग थाना पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान

कासगंज: पुलिस का विशेष अभियान, 24 घंटे में 21 वांरटी गिरफ्तार

कासगंज, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा वांरटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। 24 घंटे चले अभियान के दौरान अलग अलग थाना पुलिस ने 21 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
 
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर चलाए गए वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत कासगंज पुलिस ने नरसिंह, ग्याप्रसाद निवासी निवासी ग्राम बादामपुरा को गिरफ्तार किया है,जबकि सोरों कोवताली पुलिस ने शमसाद नगला पलटू, अनिल कुमार, पप्पू निवासी सोरों के मुहल्ला चन्दन चौक के अलावा मोरध्वज, राजेश निवासी नगला उल्फत, प्रदीप निवासी नगला बदन थाना सुन्नगढ़ी, नीरज  निवासी ग्राम प्रहलादपुर, गुड्डू निवासी ग्राम ढोलना थाना सोरों, विपिन निवासी मुहल्ला बदरिया, पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम प्रहलादपुर कोतवाली कासगंज को गिरफ्तार किया है। इसीक्रम में ढोलना थाना पुलिस ने उमेश निवासी ग्राम अण्डौआ, ढालसिंह निवासी खैरपुर थाना ढोलना के अलावा पटियाली थाना पुलिस ने राजेश पुत्र निवासी ग्राम रमपुरा , जुगेन्द्र सिंह निवासी थाना गांव थाना पटियाली को गिरफ्तार किया है। सहावर थाना पुलिस ने तारिक निवासी मुहल्ला पठान थाना सहावर के अलावा अमांपुर थाना पुलिस ने शकील निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना अमांपुर, सिढपुरा पुलिस ने जयपाल निवासी ग्राम नौगांव थाना सिढ़पुरा, गंजडुंडवारा पुलिस ने बहार मियां निवासी मुहल्ला पूरब थोक थाना गंजडुंडवारा को गिरफ्तार किया है।

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि  जिला पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया। 24 घंटो के अंदर पुलिस ने 21 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछतांछ क बाद सभी वारंटियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: पिता की डांट से आहत 20 वर्षीय युवती ने किया सुसाइड