कासगंज: विहिप व बजरंग दल ने लगाए पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप

18 बिंदुओं पर मांगी गई सूचनाएं और कई बिंदुओं पर जांच की मांग

कासगंज: विहिप व बजरंग दल ने लगाए पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप

सोरों, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर पालिका परिसर में अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे को एवं उसके बाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मेधा रूपम को ज्ञापन देकर 18 बिंदुओं पर जवाब मांगा और जांच कराने की मांग की है।

कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका द्वारा किराए पर दिए जाने वाले रत्नावली बारात घर बिना टेंडर के 2028 तक कैसे दे दिया गया, इसके बारे में जबाब मांगा गया। कासगंज गेट से चंदन चौक तक बनी नई सड़क उखड़ने लगी, इसके निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की गई। मेला ग्राउंड में शौचालय का ठेका पिछली बार बोली लगाकर चार लाख बीस हजार रुपए का उठा, इस बार कितने का उठा, इस पर सूचना मांगी गई। वराह गेस्ट हाउस का ठेका पिछली बार ई-टेंडर द्वारा किया गया इस बार कितने का ठेका उठा। मेला मार्गशीर्ष में लाइट का ठेका 8 लाख 80 हजार व जमीन का ठेका 72 लाख 72 हजार रुपए में हुआ, जिसमें कितना रुपया पालिका में जमा हुआ। प्रांतीय मेला के नाम पर सरकार द्वारा आया धन किस किस मद में खर्च किया गया। इन बिंदुओं पर शीघ्र सूचनाएं देने और जांच कराने की मांग की गई है।

बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गोविंद महेरे ने कहा कि नगर पालिका में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच होना जरूरी है। इस दौरान राज वैभव महेरे, गोविंद तिवारी, सुधांशु भारद्वाज, आकाश गोस्वामी, निक्की निर्भय, राजा उपाध्याय, यश महेरे आदि विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: भवन व भूमि के वार्षिक कर का फिर से किया जाए निर्धारण

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: किशोर का किया अपहरण, फिर गन्ने के खेत में बांधकर डाल गए बाइक सवार
उन्नाव में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने पर बवाल: सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हैरान करने वाली वजह
कासगंज: पालिका ने लगाए रैन बसेरे के फ्लेक्स, अब ठंड में नहीं ठिठुर सकेंगे लोग
Kanpur में पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई थाने में शादी: दोनों ने अपना घर छोड़ा था, युवती के परिजन कहीं और विवाह कराना चाहते थे
बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी, डायमंड नेकलेस और कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
महाकुम्भ 2025 : श्रद्धालुओं को मिलेगी शुद्ध वायु व स्वच्छ वातावरण, कई स्थानों पर विकसित किये घने जंगल