हमीरपुर में जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग: एक मजदूर की मौत, पिता-पुत्र गंभीर घायल
हमीरपुर, अमृत विचार। सुमेरपुर कस्बा निवासी पूर्व चेयरमैन आनंदी पालीवाल के बेटों में चल रहे जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को खेत में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इस गोलीबारी में फसल की सिंचाई कर रहे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई।
वहीं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में पिता-पुत्र को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पंहुचे सीओ सदर व थानाध्यक्ष ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जानकारी के मुताबिक टिंकू उर्फ राहुल पालीवाल का उसके सगे भाई आलोक पालीवाल से जमीनी विवाद चल रहा है। टिंकू पालीवाल के निजी नलकूप में फूलचंद प्रजापति निवासी नरजिता थाना जसपुरा जनपद बांदा रहता था। टिंकू ने सीओ सदर राजेश कमल को बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वह जब अपने पुत्र आयुष पालीवाल (18) व नौकर फूलचंद के साथ खेत में फसल देखने जा रहा था।
तभी घात लगाकर सगे भाई आलोक पालीवाल, संजय पालीवाल, अजय पालीवाल, पियूष पालीवाल, पुनीत पालीवाल व इस्लाम खान सहित आठ दस लोगों ने हमला बोलकर जमकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे उसके नौकर फूलचंद की मौके पर मौत हो गई और वह स्वयं अपने पुत्र आयुष के साथ घायल हो गए। सूचना पर घायल टिंकू पालीवाल व आयुष को पीएचसी सुमेरपुर लाया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर सीओ सदर राजेश कमल व थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों से पूछताछ की है। जिस पर घायल ने भाइयों पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।