ठंड और कोहरे की मार से अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन, 10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

ठंड और कोहरे की मार से अस्तव्यस्त हुआ जनजीवन, 10 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान

लखनऊ, अमृत विचार: पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। उत्तर प्रदेश के तराई हिस्से में कड़ाके की ठंड है। रुहेलखंड के बरेली-पीलीभीत, बदायूं, लखीमपुर, रामपुर में हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटें तक मौसम का यही मिजाज रहने वाला है। मतलब, इस दरम्यान ठंड से राहत के कोई आसार नहीं है।

Untitled design (14)

मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस है। इस हाड़ कंपाने वाली ठंड का असर बाजार से लेकर यातायात तक देखा जा रहा है।

Untitled design (11)

मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक कुछ जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा और हमीरपुर समेत कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और कोहरे के बीच रात के समय दृश्यता स्तर 100 मीटर से भी कम रह गया है। दिन में भी घने कोहरे का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। गलन भरी ठंड के चलते सड़कों पर भी आवागमन प्रभावित दिखाई दे रहा है।

Untitled design (12)

कई ट्रेंने प्रभावित

कोहरे की वजह से एक ओर जहां ट्रेंने 8-10 घंटे देरी से चल रही हैं। वहीं फ्लाइट्स भी 4-5 घंटे देरी के साथ ही उड़ान भर रही है। लखनऊ, वाराणसी समेत कुछ जिलों में उड़ाने प्रभावित हुई हैं। वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेने भी अपने निर्धारित समय से आठ घंटे तक की देरी से चल रही हैं।

Untitled design (13)

6 दिन का तापमान

दिनांक - अधिकतम - न्यूनतम
01 जनवरी - 16.2 - 9.1
02 जनवरी - 17.1 - 7.4
3 जनवरी - 17.0 - 6.6
4 जनवरी - 17.8 - 8.6
5 जनवरी - 13.5 - 9.6
6 जनवरी - 17.7 - 7.0
7 जनवरी - 18   - 10

Untitled design (15)

हवा में घुला प्रदूषण

हवा के बदले रुख ने वायु प्रदुषण का स्तर भी बढ़ा दिया है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 167 रहा। 176 वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ लालबाग में हवा अनहेल्दी रही। केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में 167, गोमतीनगर 161, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में 153, कुकरैल पिकनिक स्पाट-1 में 161 और तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में एक्यूआई 176 रहा।

यह भी पढ़ेः महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, बोले CM- डॉक्टर्स लगातार करें भ्रमण, जरूरत होने पर तुरंत दें उपचार

ताजा समाचार

Kanpur में पुलिस ने प्रेमी युगल की कराई थाने में शादी: दोनों ने अपना घर छोड़ा था, युवती के परिजन कहीं और विवाह कराना चाहते थे
बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी, डायमंड नेकलेस और कैश चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
महाकुम्भ 2025 : श्रद्धालुओं को मिलेगी शुद्ध वायु व स्वच्छ वातावरण, कई स्थानों पर विकसित किये घने जंगल
बहराइच: आईजी ने भारत नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण, कहा- बिना आधार कार्ड के किसी को न दें प्रवेश
आवासीय विद्यालय की 17 वर्षीय छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, शौचालय की खिड़की से फेंका बाहर...स्कूल अधीक्षक निलंबित
Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों में आक्रोश, कहा- विश्वविद्यालय वापस ले अपना निराधारी निर्देश