इटावा में दस हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: पैर में लगी गोली, एसओ बाल-बाल बचे
इटावा, अमृत विचार। वैदपुरा थाना पुलिस ने सोमवार की रात को महोला के पास मुठभेड़ के बाद दस हजार के इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड के दौरान बदमाश की ओर की गई फायरिंग में एसओ वैदपुरा बाल-बाल बच गए। पुलिस के द्वारा की गई जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है । उसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद हुई।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया ने बताया कि सोमवार की रात को वैदपुरा थाना पुलिस अपराधियों की तलाश में खेड़ा नहर पुल तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम वैदपुरा चौराहे की ओर से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए महोला जेल रोड की तरफ भागने लगा।
जिस पर पुलिस ने अन्य टीमों को अवगत कराया गया। मोटर साइकिल सवार व्यक्ति दोनों ओर से खुद को पुलिस टीमों से घिरता देखकर पुलिस टीम पर तीन राउंड फायर किये गये। जिसकी एक गोली थानाध्यक्ष वैदपुरा की बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी एवं एक गोली बांये हाथ को छूते हुए निकल गई।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो एक गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वह घायल होकर गिर पडा। पूछताछ में उसने अपना नाम राजू पुत्र लालाराम निवासी नदमई थाना व जिला कासगंज बताया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा कारतूस के अलावा चोरी की बाइक बरामद हुई।
एसएसपी ने बताया कि राजू पर उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। राजू के खिलाफ इटावा व कासगंज के अलग अलग थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।