बरेली: दवा लेने बरेली आए किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

बरेली,अमृत विचार। फतेहगंज पूर्वी से एक किसान दवा लेने बरेली आया था। पीलीभीत बाईपास पर किसान पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। फतेहगंज पूर्वी के बिटारा गांव निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा (35) का शव शनिवार को पीलीभीत बाईपास पर सड़क किनारे पड़ा था। स्थानीय …
बरेली,अमृत विचार। फतेहगंज पूर्वी से एक किसान दवा लेने बरेली आया था। पीलीभीत बाईपास पर किसान पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। फतेहगंज पूर्वी के बिटारा गांव निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा (35) का शव शनिवार को पीलीभीत बाईपास पर सड़क किनारे पड़ा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत यूपी 112 पर सूचना दी। बारादरी पुलिस ने जब जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजा तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौसेरे भाई अरविंद मिश्रा ने बताया कि जितेंद्र शनिवार सुबह घर से दवा लेने फतेहगंज पूर्वी से बरेली तक रोडवेज बस से पहुंचे थे। शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास से मोबाइल मिला। पुलिस ने परिजनों को अनहोनी की सूचना दी।
सूचना पर सबसे पहले जितेंद्र की बहन के देवर अंकित पाठक घटना स्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने की वजह से बिसरा सुरक्षित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मौत की खबर सुनते ही जितेंद्र की पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। जितेंद्र खेती-किसानी करके ही परिवार का पालन-पोषण करते थे।