लखीमपुर खीरी: गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत, सड़क चौड़ीकरण की सुरक्षा पर उठे सवाल
.jpg)
मैलानी, अमृत विचार: नगर से सुआबोझ जाने वाली सड़क पर चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में राजा मंडी में पांच बच्चे दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई। चार बच्चे सकुशल बाहर निकाल लिए गए। मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया।
मैलानी से ग्राम पंचायत सुआबोझ तक सड़क किनारे छह फिट गहरी मिट्टी खोदकर पटाई हो रही है। बताया जाता है कि राजा मंडी में शाम को 5:30 बजे बकरी चराने गये सुआबोझ के पांच बच्चे मिट्टी गिरने से दब गए। तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी के नीचे दबे गांव सुआबोझ निवासी आर्यन, प्रेम, निखिल और सचिन निवासी सुआबोझ को बाहर निकाल लिया, लेकिन पलिया निवासी सचिन (12) पुत्र सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए। मौत की खबर मिलते ही सचिन के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने बताया कि सचिन सुआबोझ में नानी के घर रहकर सिद्ध विनायक स्कूल मैलानी में कक्षा 5 में पढ़ता था। नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी उनके पति भवानी शंकर मांहेश्वरी सुआबोझ पहुंचे, जिन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस ने सचिन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भाजपा सेक्टर अध्यक्ष पर हमला, थार गाड़ी से लोगों को कुचलने का प्रयास और फायरिंग