बरेली:  फैक्ट्री के डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

बरेली:  फैक्ट्री के डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

सीबीगंज, अमृत विचार ।  घर से फैक्ट्री जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को एक फैक्ट्री के डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने परसाखेड़ा स्थित फैक्ट्री …

सीबीगंज, अमृत विचार ।  घर से फैक्ट्री जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को एक फैक्ट्री के डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीणों ने परसाखेड़ा स्थित फैक्ट्री के बाहर युवक का शव रखकर किया प्रदर्शन।

सुनवाई न होने पर उन्होंने बरेली-रामपुर हाईवे जाम कर दिया। सीओ द्वितीय, एसडीएम सदर, एडीएम सिटी व तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मुआवजे की घोषणा के बाद मृतक के परिजन शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया।

नदोसी गांव के 24 वर्षीय बाबू पुत्र बेचेलाल दोस्त महेश व धीरसिंह के साथ बाइक से रोज की तरह परसाखेड़ा दो नंबर रोड स्थित पशु आहार की फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान जल आकाश फैक्ट्री के सामने पहुंचते ही शहर की ओर से आ रहे कंपनी के डंपर ने बाइक सवार तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाबू डंपर के पिछले पहिए के नीचे आ गए, उनकी मौके पर ही सांसें थम गईं, जबकि महेश व धीर सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्व देव सिंह ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस से नोकझोंक, मार्ग पर लगीं वाहनों की कतारें
मृतक बाबू के पोस्टमार्टम के बाद परिजन व ग्रामीणों में जल आकाश कंपनी के डंपर चालक के प्रति नाराजगी थी। वे उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद शाम 5:30 बजे मृतक के परिजन शव लेकर जल आकाश कंपनी के गेट के बाहर बैठ गए और प्रबंधन से मुआवजे की मांग करने लगे, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन का कोई अधिकारी बाहर नहीं आया तो उनका सब्र जवाब दे गया। उन्होंने रामपुर बरेली रोड को जाम कर दिया।

कुछ ही देर में मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सीबीगंज थाने से एसएसआई अंगद सिंह ,किला, सुभाषनगर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे। इस बीच पुलिस से परिजनों की नोकझोंक भी हुई, लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

सीओ द्वितीय आशीष प्रताप सिंह, एडीएम सिटी राम दुलारे पांडे व एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर आ गए। किसी तरह परिजनों को समझाकर वहां से हटाया। अफसर दोनों पक्षों को परसाखेड़ा चौकी पर ले गए। शाम 8 बजे तक दोनों पक्षों के बीच वार्ता चली। जिसके बाद जल आकाश कंपनी की ओर से उन्हें मुआवजे देने की घोषणा की गई। इसके बाद मामला शांत हुआ।

 

रोड जाम होने पर पुलिस को करना पड़ा डायवर्जन

बरेली रामपुर रोड पर जाम लगने लगा तो पुलिस की एक टीम को 4 नंबर रोड पर तैनात किया गया। वहां से वाहनों को 5 नंबर रोड होते हुए एक नंबर रोड पर डायवर्ट किया गया। वहीं, जो वाहन बरेली से रामपुर की ओर जा रहे थे, उन्हें एक नंबर रोड पर डायवर्ट कर दिया गया। ये वाहन चार नंबर रोड से होते हुए रामपुर की ओर निकल गए। इस कारण परसाखेड़ा पर हल्की जाम की स्थिति बनी रही।

मृतक की पत्नी को सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
मृतक बाबू की पत्नी सुशीला को फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मुआवजा दिया गया है। वहीं, एडीएम सिटी ने भी उसे सरकारी योजनाओं में लाभ दिलवाने की बात कही है। बाबू के 8 माह की बेटी भी है। उसकी शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी। घटना को लेकर परिजन सदमे में हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली:  महाविद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा प्रसारण

ताजा समाचार

बरेली: BJP प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार का Road Show, जनता से मांगा समर्थन
लखीमपुर खीरी: विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, बरामदे में मिला शव...रिपोर्ट दर्ज 
लखीमपुर खीरी :करनपुर और पकरिया गांव में लाखों की चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला
जलालपुर नगर पलिका: बाजार से कई गुना ज्यादा दामों पर हुई स्ट्रीट लाइट और डस्टबिन की खरीदारी
बाराबंकी: स्टेशन पर नहीं आती बसें, सड़क पर घंटों खड़े रहते हैं यात्री, लगता है भयंकर जाम
Fatehpur: असुरक्षित बेटियां: मूकबधिर किशोरी और सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार