पंतनगर: स्कूटी सवार महिला डाक्टर की पीठ पर बाइक सवार बदमाशों ने मारा डंडा...चीता पुलिस को भी दे गए चकमा

पंतनगर: स्कूटी सवार महिला डाक्टर की पीठ पर बाइक सवार बदमाशों ने मारा डंडा...चीता पुलिस को भी दे गए चकमा

पंतनगर, अमृत विचार। देव होम्स बगवाड़ा की रहने वाली और रायपुर (छत्तीसगढ़) की मूल निवासी शैव्या अरोड़ा ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उसकी पहली अप्रैल को ही सिडकुल की अशोका लीलैंड कंपनी में बतौर डॉक्टर नियुक्ति हुई।

शनिवार की शाम सात बजे वह ड्यूटी करने के बाद स्कूटी से घर के लिए निकली थी। जब वह साइबर सेल के पास से गुजर रही थी, तभी किसी ने उसकी पीठ पर जोर से प्रहार कर दिया। उसे बाइक सवार दो लड़के बिना हेलमेट के आगे जाते दिखे, जिसमें पीछे वाले के हाथ में डंडा था और उसने ही उस पर अज्ञात कारणों से वार किया था।

आगे जाकर उनका डंडा बैरियर से टकराया और वहीं छूट गया। जिसे वहां मौजूद चीता मोबाइल सवार पुलिस कर्मियों ने उठा लिया और उन लड़कों का पीछा किया, परंतु वह पकड़ में नहीं आए। उसके सहकर्मी ने इस हमले की सूचना तत्काल पुलिस को दी थी और पुलिस के निर्देश पर ही उसका जिला अस्पताल में मेडिकल किया गया था। एसएचओ पंतनगर आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।