बरेली: 1 लाख से अधिक घरों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, मोहर्रम को लेकर फैसला

बरेली: 1 लाख से अधिक घरों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, मोहर्रम को लेकर फैसला

बरेली, अमृत विचार। मोहर्रम के जुलूस पर सुरक्षा के लिहाज से शहर के कई इलाकों में आज पूरे दिन बिजली गुल रहेगी। किला उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी। किला उपखंड अधिकारी जसीम अख्तर ने बताया कि मंगलवार को मोहर्रम का …

बरेली, अमृत विचार। मोहर्रम के जुलूस पर सुरक्षा के लिहाज से शहर के कई इलाकों में आज पूरे दिन बिजली गुल रहेगी। किला उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी।

किला उपखंड अधिकारी जसीम अख्तर ने बताया कि मंगलवार को मोहर्रम का पर्व होने पर ताजिया जुलूस निकाले जाने के कारण सुरक्षा कारणों से किला उपकेंद्र की 33 केवी लाइन व उससे पोषित सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति मंगलवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगी। जिसके चलते जखीरा, जामा मस्जिद, बड़ा बाजार, गढ़ी चौकी, शास्त्री नगर, बाकरगंज, हुसैन बाग, जसोली, साहूकारा आदि स्वाले नगर, आनंद विहार किला छावनी, मिनी बाईपास आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

जिसके चलते 32 हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इसके अलावा बानखाना, शास्त्रीनगर, सनैया रानी, बिधौलिया, सीबीगंज, महेशपुर, सेटेलाइट, श्यामगंज, कालीबाड़ी, कटरा चांद खां, भूड़, सैलानी, पुराना शहर, मठ की चौकी, बारादरी क्षेत्र, कांकरटोला, शाहदाना, जगतपुर, कुतुबखाना समेत आधे से ज्यादा शहर की बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक ताजियों के रूट के अनुसार प्रभावित हो सकती है।

अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया मोहर्रम के जुलूस में भीड़ और ताजियों की ऊंचाई के हिसाब से बिजली बंद की जाएगी। वही सोमवार को शहर के सुभाषनगर क्षेत्र और किला क्षेत्र समेत अन्य कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग होती रही। ट्रिपिंग की परेशानी से पवन विहार, हरूनगला, ग्रीन पार्क, ग्रेटर ग्रीन पार्क, महानगर, सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, कुतुबखाना, पुराना शहर, सैलानी, कटरा चांद खां, नवादा शेखान आदि क्षेत्रों में बनी हुई है। अधिकारियों के प्रदर्शन में होने की वजह से लोकल फाल्ट भी ठीक नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें- बरेली: हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा