बरेली: जंक्शन पर होनी थी डोडा की डिलीवरी, जीआरपी ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरेली: जंक्शन पर होनी थी डोडा की डिलीवरी, जीआरपी ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जीआरपी ने करीब 32 किलो डोडा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि उन दोनों को वो डिलीवरी जंक्शन पर ही करनी थी। हालांकि जीआरपी ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। जीआरपी अब उन …

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर जीआरपी ने करीब 32 किलो डोडा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि उन दोनों को वो डिलीवरी जंक्शन पर ही करनी थी। हालांकि जीआरपी ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। जीआरपी अब उन आरोपियों की तलाश कर रही है। जिन्हें जंक्शन पर इस डोडा की डिलीवरी होनी थी।

जंक्शन सीट पर बैठे दोनों आरोपी कर रहे थे इंतजार
जीआरपी के मुताबिक मंगलवार को टीम जंक्शन पर गस्त कर रही थी। टीम गस्त करते हुए प्लेटफार्म नंबर दो पहुंची तो देखा कि शाहजहांपुर की ओर दो युवक बड़े से दो बैग लेकर बैंच पर बैठे हुए थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इरफान और शाकिब बताया। दोनों युवक बारादरी के शाबरी मस्जिद के रहने वाले बताए जा रहे है। तलाशी में दोनों के बैग से जीआरपी को डोडा मिली। पूछताछ में पहले तो उन्होंने कुछ नहीं बताया बाद में जब टीम ने सख्ती से पूछा तो बताया कि वह यहां किसी का इंतजार कर रहे थे। जिसे उन्हें इस डोडा की डिलीवरी देनी थी।

डोडा देने वाला और खरीदने वाला दोनों फरार
जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह ने बताया कि जब दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई कि वह डोडा की सप्लाई कहां करते है। तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी ने यह दो बैग दिए कहा कि जंक्शन पर एक व्यक्ति इन्हें लेने आएगा। जिसके बाद वह जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठकर उस व्यक्ति का इंतजार करे थे। पूछने पर पता चला कि उन्हें उस व्यक्ति का नाम भी नहीं पता था। बताते चलें कि इन दोनों आरोपियों पर पहले से भी कई मामलों में केस दर्ज है।

यह भी पढ़े-

बरेली: जंक्शन पर अचानक से निरस्त हुई दून एक्सप्रेस, यात्रियों का किराया वापस करने के लिए खुला स्पेशल काउंटर