बरेली: चौबारी रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा, नखासा बना मुख्य आकर्षण का केंद्र

बरेली: चौबारी रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा, नखासा बना मुख्य आकर्षण का केंद्र

बरेली, अमृत विचार। चौबारी रामगंगा घाट पर करीब दो साल के बाद गंगा दशहरे के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मेले पर दूरदराज से लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। मेले में नखासा मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जनपद के आसपास के क्षेत्रों से व्यापारी घोड़ों के …

बरेली, अमृत विचार। चौबारी रामगंगा घाट पर करीब दो साल के बाद गंगा दशहरे के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। दो दिवसीय मेले पर दूरदराज से लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। मेले में नखासा मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जनपद के आसपास के क्षेत्रों से व्यापारी घोड़ों के व्यापार के लिए पहुंचे। कुछ श्रद्धालु अन्य प्रदेशों से भी पहुंचे हैं। सुबह से ही गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच रहा है।  वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें- बरेली: अमर्यादित टिप्पणी करने पर डॉक्टर अतुल अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज