बरेली: फरीदपुर विधायक व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के बेटे में टकराव, ऑडियो वायरल

फरीदपुर/कुआडांडा, अमृत विचार। सरकारी सस्ता गल्ले का कोटा दिलाने के संबंध में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर देव के पुत्र संजू गंगवार और फरीदपुर विधायक के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विधायक और संजू के बीच टकराव जैसी बातें हो रही हैं। ऑडियो …

फरीदपुर/कुआडांडा, अमृत विचार। सरकारी सस्ता गल्ले का कोटा दिलाने के संबंध में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमर देव के पुत्र संजू गंगवार और फरीदपुर विधायक के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में विधायक और संजू के बीच टकराव जैसी बातें हो रही हैं। ऑडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग होते हुए सुनाई दे रहा है। वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा में खलबली मची है।

ऑडियो भुता, फरीदपुर से लेकर बरेली शहर में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। भुता ब्लॉक के कुआं डांडा के गांव खरदहा निवासी अमरदेव गंगवार भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहे हैं। उनके बेटे संजीव गंगवार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि पंचवर्षीय योजना समाप्त होने के समय पर गांव में उचित दर विक्रेता की दुकान के लिए उन्होंने विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के समक्ष अपनी दुकान करने के लिए प्रस्ताव रखा।

उसी के संबंध में जानकारी लेने के लिए उन्होंने विधायक को फोन किया। संजू ने अंकल जी कहते हुए फोन पर बातचीत शुरू की। फोन पर विधायक प्रो. श्यामबिहारी लाल ने उस संबंध में जानकारी से असमर्थता जताई। एक बार फोन कट गया। संजू के दूसरी बार कॉल करने पर बातचीत के दौरान काफी बहसबाजी भी हुई है।

क्या कहते हैं विधायक
जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें न तो गालीगलौज की है और न ही अभद्र भाषा का प्रयोग। फिलहाल जिससे बात हो रही है वह व्यक्ति क्रिमिनल है। – डा. श्याम बिहारी लाल, विधायक फरीदपुर

हमारे विधायक से बहुत अच्छे संबंध हैं। बेटे की कोटे की दुकान को लेकर विधायक से कोई बात हुई है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल कोटेदार ने मेरे बेटे पर मुकदमे दर्ज कराए हैं, जोकि राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई हुई है। – अमरदेव, पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाजपा

विधायक से बात करने वाले संजू का यह कहना
वायरल ऑडियो में हुई बातचीत में विधायक हमसे बात करने से मना कर रहे हैं। जब हमने वोट विधायक जी को दिया है तो बात क्यों नहीं करेंगे। कोटेदार ने मुझ पर मुकदमे लिखवाए हैं। हमने शपथ पत्र भी विधायक को दिए हैं, जो शपथ पत्र गायब कर दिए हैं। तहसील दिवस में भी शिकायत की है। पूर्ति निरीक्षक द्वारा कोटे की दुकान को जांच करने के लिए भी हस्तक्षेप कर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया गया। – संजू गंगवार

ऑडियो वायरल होने की जानकारी संज्ञान में नहीं है। विधायक और पूर्व पदाधिकारी के बेटे के बीच टकराव जैसी कोई बात है तो उसे सुलझाया जाएगा। -वीर सिंह पाल, जिलाध्यक्ष भाजपा (आंवला)