बरेली: निकाय चुनाव को लेकर AAP की तैयारी पूरी, बैठक में की संभावित प्रत्याशी की घोषणा
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज के आम आदमी पार्टी कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। पार्टी नगर पालिका चुनाव में नवाबगंज में चेयरमैन के संभावित प्रत्याशी के तौर पर दो बार सभासद रह चुके फारूख मंसूरी को उतारने जा रही है। रुहेलखंड जोन की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय …
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज के आम आदमी पार्टी कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। पार्टी नगर पालिका चुनाव में नवाबगंज में चेयरमैन के संभावित प्रत्याशी के तौर पर दो बार सभासद रह चुके फारूख मंसूरी को उतारने जा रही है। रुहेलखंड जोन की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: इलाके में दिखाई दिया तेंदुआ, दहशत का माहौल, देखें वीडियो
साथ ही वार्ड 18 से मो. सलीम व वार्ड 8 से जीनत बेगम ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार व बदहाल व्यवस्था से मुक्ति के लिए पार्टी के पदाधिकारियाें को जीत दिलाना होगा। साथ ही पालिका चुनाव में उतर रहे प्रत्याशी पार्टी की नीतियों पर खरा उतरेंगे और पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का सफाया करेंगे। बैठक में पार्टी के संस्थापक सदस्य एडवोकेट हारून, जिला मीडिया प्रभारी वहीद अहमद, विधानसभा अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: आजादी के 75 साल बाद गांव वालों को मिली सौगात, बनेगी चमचमाती सड़क