बरेली: दिन में हर रोज हो रही 5 से 6 घंटे बिजली कटौती

अमृत विचार,बरेली। गर्मी तेज होते ही बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। दिन-रात अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शहर से लेकर गांव तक रोजाना 5 से 6 घंटे तक कटौती हो रही है। फाल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। इसके चलते बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के …
अमृत विचार,बरेली। गर्मी तेज होते ही बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। दिन-रात अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शहर से लेकर गांव तक रोजाना 5 से 6 घंटे तक कटौती हो रही है। फाल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। इसके चलते बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति रोष है।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के आने जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। गांवों में रोजाना आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल रही है। फाल्ट के कारण कटौती और बढ़ जाती है। गांवों में 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति के आदेश हैं। एक तो गर्मी और दूसरी ओर बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिजली कट जाने पर मच्छर भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के कारण भी कटौती अधिक हो गई है। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने के आदेश है। मगर सिर्फ कागजों में ही 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है।
गुरुवार को किला उपकेंद्र के खन्न् और रेती मोहल्ला में फाल्ट होने से कई घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा किला उपकेंद्र के ही बाकरगंज, जसोली, कटघर, गढ़ी चौकी, हार्टमैन, कर्मचारी में भी सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती होती रही तो सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में भी हर रोज बिजली कटौती की जा रही है। कुतुबखाना का इलाका गर्मी की शुरुआत से ही सबसे अधिक ट्रिपिंग वाला क्षेत्र बन गया है। वही सुभाषनगर के बदायूं रोड, शांति बिहार, गणेशनगर, करगैना और करेली गांव में भी तीन से चार घंटे की अलग-अलग समय में बिजली कटौती की गई। हरूनगला उपकेंद्र के कई इलाकों में भी बिजली कटौती होती रही। इसके अलावा पुराना शहर, कालीबाड़ी, गंगापुर, पुराना शहर में सुबह से लेकर देर शम तक बिजली आती और जाती रही। इसके अलावा सीबीगंज के दर्जनों गांव में पूरी रात बिजली कटौती का संकट रहा, जिससे उपभोक्ता परेशान रहे।
छह हजार घरों में आज गुल रहेगी बिजली
गर्मी के बीच शुक्रवार को मरम्मत काम के चलते छह हजार घरों में बिजली गुल रहेगी। कोहाड़ापीर उपकेंद्र पर मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। इस वजह से शुक्रवार को दोपहर 12 से 4 बजे तक नैनीताल रोड फीडर, गांधीनगर, सूद धर्मकांटा फीडर शाहबाद और चहबाई फीडर बंद रहेंगे। इनमें छह हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। अधिशासी अभियंता अनुज कुमार गुप्ता ने बताया उपभोक्ताओं को मैसेज भेजकर कटौती की जानकारी दे दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 15 ई-बसो में से 9 चार्जिंग स्टेशन पर खड़ीं