बरेली: 300 बेड अस्पताल से 150 कुर्सियां और 20 पंखे चोरी

बरेली: 300 बेड अस्पताल से 150 कुर्सियां और 20 पंखे चोरी

बरेली, अमृत विचार। करीब ढाई साल पहले जब कोरोना ने दस्तक दी तो 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। यहां कोविड संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शासन की ओर से बड़ी संख्या में उपकरण भी दिए गए। कोविड की पहली लहर के बाद से यहां आया सामान गायब होने …

बरेली, अमृत विचार। करीब ढाई साल पहले जब कोरोना ने दस्तक दी तो 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। यहां कोविड संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शासन की ओर से बड़ी संख्या में उपकरण भी दिए गए। कोविड की पहली लहर के बाद से यहां आया सामान गायब होने लगा।

मामला अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी सब मूकदर्शक बने हुए हैं। इसी क्रम में अब अस्पताल के कोरोना फ्लू कार्नर पर मरीजों और स्टाफ के लिए आई 150 कुर्सियां कहां गईं इसका जवाब किसी के पास नहीं है। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार वर्तमान में कॉर्नर में सिर्फ 10 कुर्सियां ही रह गईं हैं। अन्य कहां हैं किसी को नहीं पता।

कुर्सियों के साथ ही यहां वार्डों में लगे 20 पंखे कहां गायब हो गए हैं इसकी जानकारी भी किसी को नहीं है। इस संबंध में 300 बेड अस्पताल के प्रभारी डॉ. अकीक ने बताया कि मामला गंभीर है, शासन की ओर से क्या-क्या उपकरण आए थे और अब कितने हैं इनकी जांच कराई जाएगी। संबंधित से जवाब तलब भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: एमडीएम पर महंगाई की मार, छह सालों से चार रुपये के हिसाब से ही बांटे जा रहे फल