पीलीभीत: जेल से छूटने के बाद नहीं मिला काम तो चोरी को ही बना लिया धंधा...दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पीलीभीत: जेल से छूटने के बाद नहीं मिला काम तो चोरी को ही बना लिया धंधा...दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पीलीभीत, अमृत विचार। चोरी के मामले में जेल में बंद दो शातिर अपराधियों को जमानत पर छूटने के बाद  काम नहीं मिला तो वह एक दूसरे से संपर्क साधकर पुलिस के लिए चुनौती बन गए। अलग-अलग क्षेत्रों में बंद मकानों को निशाने पर लेकर सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। एसपी अविनाश पांडेय के निर्देशन में जुटी टीमों ने सुरागरसी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  उनके कब्जे से चोरी के जेवरात, मोबाइल और नकदी भी बरामद की है।

बता दें कि पिछले कुछ समय में बरखेड़ा क्षेत्र में तावड़तोड़ चोरी की घटनाएं अंजाम दी गई थी। इसके बाद बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में भी घटना की गई थी। जिसके संबंध में बरखेड़ा में चार और बीसलपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस की टीमें सुरागरसी कर रही थी। एसपी ने घटनाओं का खुलासा करने के लिए सख्त निर्देश दिए। इसके बाद बरखेड़ा पुलिस ने तमाम साक्ष्य जुटाए। फिर रविवार को गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी पुष्कर सागर और कलीनगर कस्बा निवासी गंगाराम को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो  बरखेड़ा के अलावा बीसलपुर में हुई चोरी की घटनाएं भी खुल गई। आरोपियों से जेवरात, नकदी और अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया।  आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में चोरी की घटनाओं में जेल में बंद थे।  उसी  दौरान दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी। जेल से छूटने के बाद काम नहीं मिला तो एक दूसरे से संपर्क किया और बंद मकान में चोरी करने की योजना बनाई। इसी के तहत मजदूरी के बहाने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की बात कहकर घर से खाने-पीने का सामान लेकर निकल जाते थे। फिर बंद घरों की रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया जाता था। दिन में खेतों में छिपकर इंतजार करते थे और  रात को चिन्हित मकान को निशाने पर लेकर वारदात की जाती थी। फिर पुलिस से बचने के लिए हिमाचल और हरियाणा मजदूरी करने के लिए चले जाते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से आठ जोड़ी पायल, दो अंगूठी, चार जोड़ी कान की बाली, दो नथ, दो मंगलसूत्र, खडुए, एक मोबाइल और 36 हजार रुपये बरामद किए।

अब पुलिस को बीसलपुर के सराफ की तलाश
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह चोरी किए गए  जेवरात नहीं बेच पा रहे थे। इसे लेकर  उन्होंने बीसलपुर के मोहल्लार बाजार कटरा निवासी सराफ पंकज अग्रवाल से संपर्क किया। उसने कम दाम में जेवरात खरीदने की बात कही और ये कह दिया था कि आरोपी सराफ की दुकान पर न आएं।  वह जिस स्थान पर बताएगा वहां पर जेवरात पहुंचा दिया जाए।  कुछ जेवरात सराफ को बेच भी दिया गया था। रविवार को भी सराफ ने जेवरात खरीदने के लिए ग्राम मुड़िया हुलास को जाने वाले मार्ग पर बुलाया था। मगर जेवर देखकर उसकी नियत बिगड़ गई। बिना वजन किए ही कम दाम देने का प्रयास सराफ ने किया। इसी कारण समस्त जेवर नहीं बेचे गए थे।अब पुलिस सराफ पंकज अग्रवाल की तलाश कर रही है।

सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि बरखेड़ा और बीसलपुर क्षेत्र की चोरी की घटनाओं का वर्कआउट किया गया है। दो आरोपियों की बरखेड़ा पुलिस ने गिरफ़्तारी कर चोरी किए गए जेवर और नकदी की बरामदगी की है। आरोपियों को जेल भेज दिया है।

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार