लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी

लखनऊ: Indian Overseas Bank में चोरों ने काटी दीवार, 20 लॉकर किये खाली, लाखों के जेवरात चोरी

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के चिनहट इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने दीवार काटकर 20 से ज्यादा लॉकर खाली कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि चोर बैंक से लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ले गये हैं। यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी सुबह हुई है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाशों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैंमरों को तोड़ दिया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना पेशेवर अपराधियों ने अंजाम दी है। बैंक के बगल में खाली पड़े प्लाट से बैंक की दीवार काटी गई है। पुलिस ने आस पास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में महिला सम्मान योजना के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये