बाराबंकी: विवादित स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण को ग्रामीणों ने तोड़ा, जानें पूरा मामला

बाराबंकी: विवादित स्थल पर हो रहे अवैध निर्माण को ग्रामीणों ने तोड़ा, जानें पूरा मामला

बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के पकरियापुर गांव में अवैध ढंग से निर्माणाधीन एक विवादित स्थल में सोमवार शाम कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर बाउंड्रीवाल व अन्य निर्माण क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम सचिन वर्मा, सीओ योगेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर संजय मौर्य फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। गांव की घेराबंदी कर पुलिस ने …

बाराबंकी। थाना फतेहपुर क्षेत्र के पकरियापुर गांव में अवैध ढंग से निर्माणाधीन एक विवादित स्थल में सोमवार शाम कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर बाउंड्रीवाल व अन्य निर्माण क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम सचिन वर्मा, सीओ योगेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर संजय मौर्य फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। गांव की घेराबंदी कर पुलिस ने धरपकड़ शुरू की। दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र के पकरियापुर का है। जहां पर गांव के बाहरी छोर पर एक भूखंड काफी दिनों से खाली पड़ा था। गांव वालों की माने,इसके मालिक सीताराम की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। वही सीताराम के पुत्र व पत्नी अपने मायके में रहती आ रही है। जिसका फायदा उठाते हुए पड़ोस के निवासियों ने यहां अवैध निर्माण शुरू कर दिया।

अवैध निर्माण की जानकारी होते ही गांव के कई लोगों ने विगत एक सप्ताह पूर्व प्रार्थना पत्र देकर विधायक साकेन्द्र वर्मा व पुलिस प्रशासन से अवैध निर्माण रोके जाने की मांग की थी। इस पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने निर्माण कार्य तत्काल रोके जाने का सख्त निर्देश दिया था।

लेकिन प्रशासन के आदेश को दरकिनार करते हुए मौजूद खाली पड़े भूखंड के पड़ोसियों ने यहां चोरी-छिपे निर्माण कार्य फिर शुरू करा दिया था। जिसकी जानकारी होते ही स्थानीय गांव में आक्रोश का माहौल हो गया। सोमवार देर शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों ने यहां पहुंच कर तोड़फोड़ करते हुए निर्माणाधीन स्थल में तोड़फोड़ करते हुए इसकी बाउंड्री वाल गिरा दी।

जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सचिन वर्मा ने बताया कि विवादित स्थल पर बाउंड्री क्षतिग्रस्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि गांव में पूरी तरह शांति का माहौल है। उक्त प्रकरण में दोषी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। और हिरासत में लिए गए गांववालों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी के साथ सपा नेता ने की मारपीट