बाराबंकी: जंगली जानवर के हमले से एक गोवंश की मौत, एक घायल

दरियाबाद/बाराबंकी। दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के किला बेलहरी मजरे डेहवा गांव मे शनिवार की रात हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर हाते में बंधी गाय को शिकार बना डाला। जिसके बाद गाय की मौत हो गयी । इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं ग्रामीणों को जंगली जानवर के पगमार्क मिले है । दरियाबाद कोतवाली …
दरियाबाद/बाराबंकी। दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के किला बेलहरी मजरे डेहवा गांव मे शनिवार की रात हिंसक जंगली जानवर ने हमला कर हाते में बंधी गाय को शिकार बना डाला। जिसके बाद गाय की मौत हो गयी । इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं ग्रामीणों को जंगली जानवर के पगमार्क मिले है ।
दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के किला बेलहरी मजरे डेहवा गांव निवासी कृष्ण मगन मिश्रा की गाय शनिवार की रात घर के सामने हाते में बंधी थी । देर रात किसी जंगली जानवर ने गाय पर हमला कर उसकी जान ले ली। रविवार की सुबह परिवार के लोग गाय को चारा देने हाते में गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
गाय के शव के पिछले हिस्से में किसी जानवर के पंजे के निशान और वहां का मांस गायब मिला। कुछ ही देर में आसपास इलाके में हिंसक जंगली जानवर की दहशत फैल गई। व हिंसक जानवर ने एक अन्य छुट्टा गोवंश को निशाना बनाया है । मृतक गौवंश का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है । वन रेंज अधिकारी रामनगर सुबोध शुक्ला ने बताया जंगली जानवर की सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें:-नहीं रहे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के चीफ सैयद हैदर अली शिहाब