बलिया: अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव करने वाले 99 उपद्रवियों को पुलिस ने लिया रिमांड पर

बलिया: अग्निपथ योजना के खिलाफ उपद्रव करने वाले 99 उपद्रवियों को पुलिस ने लिया रिमांड पर

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर आगजनी व तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। अब तक करीब 285 लोगों को गिरफ्तार जेल भेज गया है। सिविल पुलिस व जीआरपी करीब 99 लोगों को रिमांड पर लिया है। आरपीएफ 17 …

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर आगजनी व तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। अब तक करीब 285 लोगों को गिरफ्तार जेल भेज गया है। सिविल पुलिस व जीआरपी करीब 99 लोगों को रिमांड पर लिया है। आरपीएफ 17 उपद्रवियों को रिमांड लेने के लिए सोमवार को वाराणसी में पेश होगी। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून 2022 को उपद्रवियों ने सियालदह, पैसेंजर ट्रेन व आइसोलेशन ट्रेन में तोड़फोड़ व आगजनी की थी। स्टेशन पर कुर्सी, बेंच, पंखा, दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में जीआरपी ने करीब 350 से 400 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद 48 उपद्रवियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। वहीं 48 को रिमांड पर लिया गया है। आरपीएफ ने भी करीब 400 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इसमें से 17 को नामजद किया गया है और उनको जेल भेजा जा चुका है।

इनको रिमांड पर लेने के लिए आरपीएफ सोमवार को वाराणसी में आवेदन करेगी। सिविल पुलिस ने करीब 170 अज्ञात लोगों पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया है और 220 को जेल भेजा जा चुका है। 50 लोगों को रिमांड पर लिया गया है। वहीं शेष उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि उपद्रवियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-एटा: भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन