एटा: भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

एटा: भारतीय किसान यूनियन ने अग्निपथ योजना के विरोध में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

एटा। यूपी के एटा में किसानों ने अग्निपथ योजना का विरोध शुरू किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ योजना का विरोध शुरू गया है। बता दें कि अखिल भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एटा जिला मुख्यालय पर तहसील सदर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। …

एटा। यूपी के एटा में किसानों ने अग्निपथ योजना का विरोध शुरू किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अग्निपथ योजना का विरोध शुरू गया है। बता दें कि अखिल भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एटा जिला मुख्यालय पर तहसील सदर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा- इससे किसान और जवान की भावनाएं आहत हो रही हैं। इस देश का किसान जवान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता।

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किसान यूनियन ने इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एटा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा- अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों की समस्त तहसीलों में संगठन के पदाधिकारी और किसान सहित नौजवानों और महिलाओं ने शांति प्रिय ढंग से प्रदर्शन करके भारत सरकार द्वारा सेना के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को देशहित में तत्काल रद्द किया जाये और पूर्व की भांति सेना में पूर्ण काल के लिए भर्ती प्रक्रिया सुचारू रखी जाए।

किसानों का अग्निपथ योजना का विरोध

आपको बता दें कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा- सैन्य भर्ती योजना को पुराने स्वरूप में लाते हुए अग्निपथ योजना को समाप्त तुरंत किया जाए। उन्होंने ऐसे नेताओं से कहा कि वो अपने बच्चों को हम किसानों के यहां भेज दें हम उनसे अपने खेतों पर गाय इत्यादि की रखवाली करवाएंगे और उनको 10 हजार रुपये प्रति माह वेतन देंगे।

उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वो लंबे आंदोलन के लिए तैयार हो जाये ये आंदोलन जीत तक लंबा चलेगा। रोष प्रकट किया कि कुछ मंत्री और नेता अग्निपथ योजना के जवानों को अपने कार्यालयों में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में रखने के भी बयान दे रहे हैं।

पढ़ें-भारतीय किसान यूनियन में बगावत, राकेश टिकैत वाले गुट से BKU के कई नेता हुए अलग, बनाया नया संगठन