बलिया: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में हुई लाखों की गड़बड़ी, 93 लाभार्थियों का हुआ गलत भुगतान

बलिया: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में हुई लाखों की गड़बड़ी, 93 लाभार्थियों का हुआ गलत भुगतान

बलिया। जिले से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में करीब 97 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आयी है। जनपद के 93 लाभार्थियों को दो बार धनराशि जारी कर दी गई है। योजना के तहत 1.50 लाख रुपये पहली किश्त के रूप में दिए जाते हैं। सभी ने आवंटित रुपये भी खर्च कर दिए हैं। वहीं करीब …

बलिया। जिले से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में करीब 97 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आयी है। जनपद के 93 लाभार्थियों को दो बार धनराशि जारी कर दी गई है।

योजना के तहत 1.50 लाख रुपये पहली किश्त के रूप में दिए जाते हैं। सभी ने आवंटित रुपये भी खर्च कर दिए हैं। वहीं करीब 50 लाख रुपये की रिकवरी हो चुकी है। 43 अन्य लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

योजना के तहत शहर में करीब 24,713 शहरी आवास बनाए जाने थे। परियोजना 2016 में स्वीकृत हुई थी। लखनऊ की क्रिएटिव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को निर्माण का काम सौंपा गया।

एजेंसी ने करीब 11,173 मकान तो बनाए, लेकिन उसके बाद निर्माण में लापरवाही बरती गयी। इससे करीब 7,380 आवास अधर में लटक गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विकास अभिकरण के कई नोटिस के बाद भी कंपनी ने ध्यान नहीं दी।

इसके साथ ही 93 लाभार्थियों को 97 लाख रुपये का गलत भुगतान भी कर दिया। कई लाभार्थियों के खाते में दो बार धनराशि भेज दी गई। जिला नगरीय विकास अभिकरण ने करीब 50 लाख रुपये की रिकवरी कर ली है। 43 लोगों को अप्रैल तक धनराशि जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

पढ़ें- आगरा: नवरात्र के पहले दिन से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉयड, स्कूल-कॉलेजों और मंदिरों के बाहर तैनात रही पुलिस