आगरा: नवरात्र के पहले दिन से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉयड, स्कूल-कॉलेजों और मंदिरों के बाहर तैनात रही पुलिस

आगरा: नवरात्र के पहले दिन से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉयड, स्कूल-कॉलेजों और मंदिरों के बाहर  तैनात रही पुलिस

आगरा। योगी सरकार 2.0 में फिर से एंटी रोमियो स्क्वॉयड को एक्टिव कर दिया गया है। नवरात्र के पहले दिन सुबह से पुलिस की टीमें स्कूल और मंदिरों के बाहर एक्टिव मोड में आ गई हैं। स्कूलों में छात्राओं से बात कर उन्हें एंटी रोमियो स्कवायड के बारे में बताया गया। शनिवार सुबह से ही …

आगरा। योगी सरकार 2.0 में फिर से एंटी रोमियो स्क्वॉयड को एक्टिव कर दिया गया है। नवरात्र के पहले दिन सुबह से पुलिस की टीमें स्कूल और मंदिरों के बाहर एक्टिव मोड में आ गई हैं। स्कूलों में छात्राओं से बात कर उन्हें एंटी रोमियो स्कवायड के बारे में बताया गया।

शनिवार सुबह से ही एंटी रोमियो स्क्वॉयड के साथ पुलिस की टीमें गर्ल्स इंटर कॉलेज, स्कूल और पार्कों के बाहर मुस्तैद रही। स्कूल-कालेज जाने वाली छात्राओं को मनचले परेशान न करें, इसके लिए महिला कांस्टेबल की टीमें स्कूल-कॉलेज जाने वाले रास्तों पर गश्त करती रही।

एसपी सिटी, सीओ लोहामंडी, सीओ हरीपर्वत सहित हर थाने की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त की। एंटी रोमियो स्क्वॉयड ने छात्राओं से बात की। उन्हें बताया कि अगर रास्ते में कोई परेशान करे या फब्तियां कसे तो घबराएं नहीं। उन्हें बताएं या फिर 112 या फिर 1090 पर कॉल करें। एसपी सिटी विकास कुमार ने भी स्कूल-कॉलेज प्रबंधकों से बात की। छात्राओं को वूमेन हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में जागरूक किया।

पढ़ें- बेगूसराय में स्कार्पियो की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत