बहराइच: गर्मी से बच्चों में बढ़ी डायरिया की शिकायत, चिल्ड्रेन वार्ड में फैली अव्यवस्था

बहराइच: गर्मी से बच्चों में बढ़ी डायरिया की शिकायत, चिल्ड्रेन वार्ड में फैली अव्यवस्था

अमृत विचार, बहराइच। जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में बुधवार को डायरिया से ग्रसित 12 रागियों समेत 18 बाल रोगी अस्पताल में भर्ती हुए। इनका इलाज चल रहा है। भीषण गर्मी के बाद भी वार्ड की एसी नहीं चल रही है। बीमार मासूम रोगियों का इलाज गर्म हवाओं के बीच चल रहा है। जिले में …

अमृत विचार, बहराइच। जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में बुधवार को डायरिया से ग्रसित 12 रागियों समेत 18 बाल रोगी अस्पताल में भर्ती हुए। इनका इलाज चल रहा है। भीषण गर्मी के बाद भी वार्ड की एसी नहीं चल रही है। बीमार मासूम रोगियों का इलाज गर्म हवाओं के बीच चल रहा है।

जिले में इस समय बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। पारा 40 से 45 डिग्री के बीच लोगों को झुलसा रहा है। भीषण गर्मी के बीच बड़ों के साथ मासूम रोगी भी चपेट में आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में बुधवार को 350 मासूमों की ओपीडी की गई। इनमें 18 रोगियों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।

वहीं 18 में 12 बाल रोगी डायरिया से पीड़ित हैं। इन सभी को बाल रोग विभाग के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती करवाया है। डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। सबसे हैरत की बात है कि भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद बाल रोग विभाग में एक भी एसी नहीं चल रही है। सिर्फ पंखे के सहारे गर्म हवाओं में लिए जीवन काट रहे हैं।

इससे मासूम रोगी काफी परेशान हैं। परिवार में लोग इस मामले में प्राचार्य डॉ अनिल के साहनी से बात की गई तो उन्होंने बताया सुना इस समय मरीजों की संख्या बढ़ रहा है। दो दिन बाद व्यवस्था में सुधार लाना चाहिए। इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है

पढ़ें-बहराइच: उल्टी और दस्त से ग्रसित मासूम पहुंच रहे जिला अस्पताल, मरीजों को नहीं खाली मिल रहा बेड