बदायूं: हापुड़ में डिवाइडर से टकराई युवक की बाइक, मौके पर मौत
बदायूं/ओरछी, अमृत विचार। नोएडा जाते समय हापुड़ में डिवाइडर से बाइक टकराने से बदायूं के युवक की मौत हो गई। युवक नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और अपनी बीमार पत्नी को दवा दिलाकर वापस लौट रहा था। यह भी पढ़ें- बदायूं: पिता के सामने गोली मारकर बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार थाना …
बदायूं/ओरछी, अमृत विचार। नोएडा जाते समय हापुड़ में डिवाइडर से बाइक टकराने से बदायूं के युवक की मौत हो गई। युवक नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और अपनी बीमार पत्नी को दवा दिलाकर वापस लौट रहा था।
यह भी पढ़ें- बदायूं: पिता के सामने गोली मारकर बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
थाना फैजगंज बेहट क्षेत्र के गांव कनुआखेड़ा निवासी अमन कुमार (22) विनोद सिंह नोएडा में नौकरी करता था। उसकी पत्नी रूपा अपने मायके गांव बराय में रह रही थी। रूपा कुछ दिनों से बीमार थी। उसने अमन कुमार को फोन करके दवा दिलाने को कहा था। युवक छुट्टी लेकर अपनी ससुराल आ गया।
जहां बुधवार को पत्नी को दवा दिलाने के बाद अपने गांव कनुआखेड़ा पहुंचा। गुरुवार को सुबह लगभग तीन बजे अपने गांव से बाइक से नोएडा के लिए निकला था। हापुड़ में फ्लाईओवर के नीचे डिवाइडर पर उसकी बाइक टकरा गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। युवक की जेब से मिले पहचान पत्र से शिनाख्त हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया। परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों का हुजूम एकत्र था।
यह भी पढ़ें- बदायूं: सप्लाई करने की बजाय चोरी किया रिफाइंड, दो गिरफ्तार