कासगंज: घोसगंज के ग्रामीणों ने श्मशान घाट बनाने की उठाई मांग
युवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पटियाली, अमृत विचार। सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए युवक के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए घोसगंज के ग्रामीणों ने श्मशान घाट की दुर्दशा देखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन से श्मशान घाट का निर्माण कराए जाने की मांग की।
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजरा जात पटियाली देहात के गांव घोसगंज में दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले राहुल पुत्र प्रेम सिंह के अंतिम संस्कार को पहुंचे ग्रामीणों ने श्मशान घाट बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट की दिशा और दशा बुरी तरह से खराब है। श्मशान घाट जाने के लिए न तो कोई रास्ता है और न ही कोई अंतिम संस्कार करने के लिए जगह। अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्माशन घाट बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मुनीष से मांग की, लेकिन ग्राम प्रधान हर बार की तरह आश्वासन दर आश्वासन देते रहे। जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश दिखाई दिया। ग्रामीण सतीश चंद्र ने बताया के श्मशान घाट के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। वह लोग मजबूरी में कहीं भी अंतिम संस्कार कर देते हैं। गंगा में पानी अधिक हो जाता है। फिर और भी समस्या बढ़ जाती है। विरोध जताने वाले ग्रामीणों में राहुल, भूप सिंह, रामनरेश, राजू, अनार सिंह, रामसेवक, बलवीर सिंह, अजब सिंह, रवेंद्र सत्य पाल सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान ने मांग को बताया जायज
उधर ग्राम प्रधान घोसगंज मनीष ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताया है। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट को लेकर बढ़ी समस्या है। प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक में दे दिया है। जिलाधिकारी की स्वीकृति नहीं हो सकी है। स्वीकृति मिलते ही श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - कासगंज: खाद के लिए मारामारी जारी, महिलाएं भी कतार में लगने को मजबूर