बदायूं: जर्जर मकान में निकले चांदी के सिक्के, भीड़ ने की लूटपाट

बदायूं: जर्जर मकान में निकले चांदी के सिक्के, भीड़ ने की लूटपाट

बिल्सी/बदायूं, अमृत विचार। बिल्सी के मोहल्ला नगर नंबर 5 के सिरासौल रोड स्थित एक बंद मकान जर्जर हालत में था। लगातार बारिश होने के कारण जर्जर मकान गिरने की आशंका थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। जर्जर होने का पता लगने पर सोमवार दोपहर नगर पालिका प्रशासन ने टीम के साथ जाकर जेसीबी से …

बिल्सी/बदायूं, अमृत विचार। बिल्सी के मोहल्ला नगर नंबर 5 के सिरासौल रोड स्थित एक बंद मकान जर्जर हालत में था। लगातार बारिश होने के कारण जर्जर मकान गिरने की आशंका थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। जर्जर होने का पता लगने पर सोमवार दोपहर नगर पालिका प्रशासन ने टीम के साथ जाकर जेसीबी से मकान को गिराना शुरू किया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: मासूम की हत्या कर ट्यूबवेल के बोरवेल में छिपाया शव, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसी दौरान मकान की दीवारों के अंदर चांदी के सिक्के निकल पड़े। मौके पर लोगों की भीड़ जमा थी। चांदी के सिक्के देखते ही मौके पर मौजूद लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी। तहसील कर्मियों के काफी रोकने के बावजूद लोग नहीं मानें तो कोतवाली से पुलिस बुला ली गई।

इसका पता लगने पर एसडीएम प्रबर्धन शर्मा और ईओ विजेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंच गए। तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मियों ने मलबा हटाने के साथ सिक्कों की खोज शुरू कर दी है। भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: हापुड़ में डिवाइडर से टकराई युवक की बाइक, मौके पर मौत