Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना के माध्यम से कुछ न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण को अधिसूचित किया है, जिनमें प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उन्नाव को अध्यक्ष, वाणिज्यिक कर न्यायाधिकरण, लखनऊ के रूप में नियुक्त किया गया है। जौनपुर की जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल को उन्नाव में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यभार दिया गया है।
संतकबीर नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा (प्रथम) को जौनपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। बांदा के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी महेन्द्र प्रसाद चौधरी संतकबीर नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। उदय प्रताप सिंह, पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकरण, झांसी को पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकरण, लखनऊ के रूप में नियुक्त किया गया है। संजय वीर सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, संतकबीर नगर को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, गाजियाबाद में पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। अरबिंद कुमार उपाध्याय, पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, बलिया को इसी पद पर कानपुर नगर (उत्तर) के रूप में नियुक्त किया गया है।
संजीव कुमार सिंह (प्रथम), अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अलीगढ़ को पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, बांदा के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ निबंधक (न्यायिक) (गोपनीय) कृष्ण स्वरूपधर द्विवेदी को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास और पुनर्स्थापन प्राधिकरण, प्रयागराज का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्मल चंद्र सेमवाल, विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गाजियाबाद को रजिस्ट्रार (न्यायिक) (गोपनीय), इलाहाबाद हाईकोर्ट के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही डॉ. (श्रीमती) रीमा बंसल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हापुड़ को सचिव, लोकायुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया गया है। त्रिपुरारी मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कानपुर नगर को मुख्य जांच अधिकारी, लोकायुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया गया है। उक्त जानकारी हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने दी है।
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम