अयोध्या: ईद के मौके पर बाजारों में देखने को मिली रौनक, लोगों में दिखा उत्साह

अयोध्या: ईद के मौके पर बाजारों में देखने को मिली रौनक, लोगों में दिखा उत्साह

अयोध्या। पवित्र माह रमजान में एक महीने रोजा रखने के लिए खुदा की ओर से मिले तोहफे के रूप में मनाई जाने वाली ईद मंगलवार को है। ईद को लेकर पूरा अयोध्या जिला कड़े सुरक्षा कवच में जकड़ा गया है। निर्धारित मस्जिदों में ईद की नमाज अदा किए जाने के सभी इंतजाम मुकम्मल कर लिए …

अयोध्या। पवित्र माह रमजान में एक महीने रोजा रखने के लिए खुदा की ओर से मिले तोहफे के रूप में मनाई जाने वाली ईद मंगलवार को है। ईद को लेकर पूरा अयोध्या जिला कड़े सुरक्षा कवच में जकड़ा गया है। निर्धारित मस्जिदों में ईद की नमाज अदा किए जाने के सभी इंतजाम मुकम्मल कर लिए गए हैं। कोविड के चलते करीब दो साल बाद पहले जैसी ईद के मनाने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है।

ईद को लेकर सोमवार को यहां बाजार भी बेहद गुलजार हैं। ईद के एक दिन पहले होने वाली चांद रात के लिए यहां घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। खासकर बच्चों में ईद के पर्व को लेकर गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। उधर, जिन मस्जिदों और ईदगाह में मंगलवार को नमाज होनी है, वहां नमाजियों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला प्रशासन और पुलिस भी पर्व को अलविदा की तरह सकुशल निपटाने में जुट गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर कस्बे और नगरों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हाल ही में हुई घटना के मद्देनजर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

खासकर अयोध्या और फैजाबाद नगर क्षेत्र में विशेष एलर्ट रखा गया है। इसके अलावा खुफिया विभाग और सर्विलांस सेल को भी सक्रिय किया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पीएसी और दंगा नियंत्रण दस्ता लगाया गया है। कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीएम नितिश कुमार और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय खुद सोमवार से जिले के मूवमेंट पर हैं।

जिला प्रशासन की ओर से लगातार धर्मगुरुओं से संवाद कर सहयोग की अपील की जा रही है। बताया गया है कि जनपद में 156 ईदगाह व 153 मस्जिदों में ईद की नमाज होगी। मंगलवार सुबह 7 से लेकर 10 बजे तक विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में नमाज पढ़ी जायेगी।

सड़क पर न हो नमाज

शासन की ओर से जारी आदेश के तहत जिला प्रशासन ने भी सड़कों पर नमाज न हो इसके निर्देश दिए हैं। कहा गया है मस्जिदों और ईदगाह की कमेटियां यह सुनिश्चित कर लें किसी तरह से भी सार्वजनिक रास्ता न बंद हो।

प्रशासन की ओर से कमेटियों को कहा गया है यदि कहीं असुविधा होती है तो प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समाधान निकाला जा सके। नमाज अदा करने के बाद लोग बहुत देर वहां मौजूद न रहे यह भी कमेटियां सुनिश्चित करें।

बाजारों में छाई ईद की रौनक

नगर और कस्बों के बाजारों में सोमवार को ईद पर्व की रौनक छाई रही। आज ही चांद रात है इसलिए दोपहर से बाजार खरीदारों से ठसाठस दिखाई दिए। नगर के चौक और बजाजा में तो दुकानों पर महिलाओं का रेला दिखाई दिया। खास बात यह है कि चांद रात होने के कारण बाजार देर तक चलेंगे। भीड़ के चलते रिकाबगंज से लेकर चौक और फतेहगंज रोड पर जाम के हालात बने हुए हैं।

पढ़ें- लखनऊ: ईद पर्व को लेकर बनारसी सेवईं की बाजारों में धूम