अयोध्या: सड़क पर नहीं होगी नमाज, ईद-उल-अजहा को लेकर उलेमाओं की अपील

अयोध्या: सड़क पर नहीं होगी नमाज, ईद-उल-अजहा को लेकर उलेमाओं की अपील

अयोध्या। रविवार को ईद-उल-अजहा की नमाज़ जिले में कहीं पर भी सड़क पर नहीं पढ़ी जायेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ उलेमाओं की ओर से भी अपील जारी की गई है। सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए समुदाय के लोगों से गुजारिश की गई है। यह भी कहा गया है ईदगाह में …

अयोध्या। रविवार को ईद-उल-अजहा की नमाज़ जिले में कहीं पर भी सड़क पर नहीं पढ़ी जायेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ उलेमाओं की ओर से भी अपील जारी की गई है। सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए समुदाय के लोगों से गुजारिश की गई है। यह भी कहा गया है ईदगाह में इस बार तीन जमात होगी। समुदाय के लोगों से अपने – अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करने की भी अपील की गई है।

ईदगाह सिविल लाइन के इमाम मौलाना मुफ्ती शमशुल कमर कादरी ने एक वीडियो जारी कर समुदाय के लोगों से सरकार की गाइडलाइन व प्रशासन के निर्देश का पालन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हुकुमत की गाइडलाइन को देखते हुए पहली बार ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज तीन जमात में होगी। पहली जमात सुबह 8, दूसरी 8.30 और तीसरी 9 बजे होगी।

इसके अलावा मरकजी जामा मस्जिद टाटशाह में 9.30 पर नमाज होगी। उन्होंने अपील की है कि कोशिश की जाए ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मोहल्लों की मस्जिदों में समय से नमाज अदा कर लें ताकि किसी तरह की परेशानी न होने पाए। वहीं जिला प्रशासन भी बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुटा है। खुले में कुर्बानी न हो इसके लिए समुदाय के गणमान्य लोगों का सहयोग लिया गया है।

सभी थानों के प्रभारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात की जा रही है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पर्व को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार रूट मार्च निकाल रही है। वहीं शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना नदीम रजा की ओर से भी निर्धारित समय पर नमाज अदा करने की अपील की गई है।

पढ़ें-बरेली: मस्जिदों से जारी हुआ ईद-उल-अजहा की नमाज का वक्त