अयोध्या: मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, क्षेत्रीय विधायक भी रहे उपस्थित

अयोध्या: मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, क्षेत्रीय विधायक भी रहे उपस्थित

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने रविवार को तहसील रुदौली के अमराई गांव में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त के साथ क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव भी उपस्थित रहे। इस दौरान विकास के बिन्दुओं पर चर्चा की। क्षेत्र में साफ सफाई का ध्यान देने, सरकारी योजनाओं को समय से पूरा करने व आजादी …

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने रविवार को तहसील रुदौली के अमराई गांव में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त के साथ क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव भी उपस्थित रहे। इस दौरान विकास के बिन्दुओं पर चर्चा की।
क्षेत्र में साफ सफाई का ध्यान देने, सरकारी योजनाओं को समय से पूरा करने व आजादी के कार्यक्रम को सफलता के साथ मनाये जाने की अपील की।

उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्त्ता के साथ-साथ जल निकासी के लिये सम्बन्धित नाले की सफाई में आ रही समस्याओं के दृष्टिगत नाले का भी स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कामाख्या धाम स्थित गोमती नदी घाट व ईको पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि स्थल को मौके पर जाकर देखा।

साथ ही मां कामाख्या धाम समीप सुनबा गांव में निर्मित किये जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप श्रमायुक्त, डीएफओ, एसडीएम रुदौली सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मंडलायुक्त ने क्वीन मैरी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, जताई नाराजगी