अयोध्या: लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दे गए डिप्टी सीएम

अयोध्या: लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दे गए डिप्टी सीएम

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दे डाला। डिप्टी सीएम ने आगामी आम चुनाव में जीत का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अभी से जुट जाएं और विधानसभा चुनाव में जिस-जिस बूथ पर हार मिली थी उस पर जीत …

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दे डाला। डिप्टी सीएम ने आगामी आम चुनाव में जीत का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अभी से जुट जाएं और विधानसभा चुनाव में जिस-जिस बूथ पर हार मिली थी उस पर जीत का लक्ष्य लेकर चलिए। सहादतगंज स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे केशव मौर्य का यहां स्वागत हुआ।

अयोध्या मंडल के प्रभारी केशव मौर्य सड़क मार्ग से तकरीबन साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे। भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से 75 प्लस सांसद संसद में भेजना है। कार्यकर्ताओं से कहा चिंता मत कीजिएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखिएगा। उस भरोसे के लायक क्या कोई देश में नेता है?

क्या कोई मोदी जी के टक्कर का नेता है? उन्होंने देश को दुनिया में गौरवशाली-प्रभावशाली भूमिका दिलाई। अब जिम्मेदारी हमारी-आपकी है। कम से कम 25 साल तक दूसरा दल नजर नहीं आएगा। अगर लगातार 25 साल तक भाजपा रहेगी तो जिन कार्यकर्ताओं के मन में आता है कि वह भी किसी सदन तक पहुंचें, विधायक बनें, सांसद बनें, एमएलसी बनें तो जुट अभी से जुट जाइये। आजकल आवेदन देने वालों की संख्या बढ़ गई है।

अगर 25 साल तक भाजपा रही तो कोई प्रमुख कार्यकर्ता किसी सदन तक जाने से वंचित रह पाएगा। डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने कारसेवकरपुरम पहुंचे। जहां उनका आशीर्वाद लिया और उनके लंबी उम्र की कामना की।

इसके बाद गांधी पार्क में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक रामचंद्र यादव, अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र व पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

तीन मिनट अंधेरे में रहे डिप्टी सीएम

भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे केशव मौर्या को तीन मिनट तक अंधेरे में रहना पड़ा। उद्घाटन करने के पहले ही भाजपा कार्यालय की बिजली कट गई। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्या व सभी कार्यकर्ताओं को अंधेरे में बैठना पड़ा।

कई ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कार्यालय में रोशनी करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी थी। 3 मिनट बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी। पावर कारपोरेशन के एसडीओ पंकज तिवारी का कहना है कि विद्युत सप्लाई चल रही थी। भाजपा कार्यालय में लगे पैनल का न्यूट्रल कट गया था जिससे आपूर्ति हुई बाधित हुई थी।

पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे अयोध्या, भाजपा कार्यालय का किया उद्घाटन

ताजा समाचार