जब तक जिन्दा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा: PM मोदी 

जब तक जिन्दा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा: PM मोदी 

सिसई(गुमला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-'जब तक जिन्दा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा।' प्रधानमंत्री ने आज कहा- 'जब संविधान बना, उस समय बाबा साहेब अंबेडकर और सबने मिलकर तय किया था कि हमारे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को संविधान के तहत आरक्षण मिलेगा। 

लेकिन कांग्रेस आपका हक छीनकर, संविधान को तोड़-मरोड़कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है। आपका हक लूटना चाहती है, इसलिए बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। ये मोदी की गारंटी है - जब तक मोदी जिंदा है, मैं दलित, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण में से रत्तीभर भी चोरी नहीं करने दूंगा।' प्रधानमंत्री शनिवार को झारखंड के गुमला जिले के सिसई में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

 यह क्षेत्र लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में आता हैं, जहां से बीजेपी ने समीर उरांव को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जो चश्मा पहनती है, उसमें एक ही वोटबैंक दिखता है - वो है मुस्लिम वोटबैंक। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस नीति का बहुत बड़ा नुकसान हर किसी ने उठाया है। जबकि भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बात करती है। भाजपा सरकार की नीतियों में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता। लेकिन कांग्रेस को ये करना ही नहीं है, समझने का तो सवाल ही नहीं है।

यह भी पढ़ें- अररिया और मधेपुरा सीट के राजद प्रत्याशी पिता की विरासत आगे ले जाने के लिये चुनावी समर में उतरेंगे

ताजा समाचार

बिहार : शिवहर संसदीय सीट से महिलाओं ने पांच बार की आधी आबादी की आवाज बुलंद, सासंद रमा देवी बेटिकट 
हरदोई: तिरंगे में लिपटा शहीद का शव देखते ही रो पड़ा जरौआ गांव, वायु सेना की टुकड़ी ने नम आंखों से दी अंतिम सलामी
श्रावस्ती: अनियंत्रित बाइक सड़क से खड्ड में गिरी, एक की मौत, दो घायल
IPL 2024 : शीर्ष पर काबिज केकेआर को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान रॉयल्स
ED, CBI और आयकर विभाग कर रहें देश पर राज, बोले गहलोत- अगर कांग्रेस की सरकार होती तब भी राम मंदिर बनता
Kanpur: फ्री का नारियल पानी न पिलाने पर किया था टार्चर...चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें- पूरा मामला