UP weather: लखनऊ समेत कई शहरों में छाई बदली, जताई जा रही बारिश की सम्भावना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के शहरों में शनिवार सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। आम लोगों को तेज धूप से तो कुछ राहत मिली है लेकिन धूल भरी तेज हवाओं से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 5 मई से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम बदलेगा। सम्भावना जताई जा रही है कि कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 

गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। लेकिन इसी बीच मौसम के ताजा अपडेट अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में 5 से 6 मई तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 5 से 8 मई के बीच हल्की बारिश हो सकती है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ: रेल यात्रियों को अब सफर के दौरान पानी की कमी से नहीं पड़ेगा जूझना, रेलवे की यह सुविधा लाएगी रंग, जानिए

संबंधित समाचार