Fatehpur: प्रेमिका पर बुरी नजर रखने के चलते प्रेमी ने साथी संग मिलकर की थी हत्या; चेहरे को ईंट से कूचकर शव नहर में फेंका

Fatehpur: प्रेमिका पर बुरी नजर रखने के चलते प्रेमी ने साथी संग मिलकर की थी हत्या; चेहरे को ईंट से कूचकर शव नहर में फेंका

फतेहपुर, अमृत विचार। गाजीपुर थाना क्षेत्र में मिले हत्यायुक्त युवक के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आला कत्ल, घटना मे प्रयुक्त बाइक और मृतक का मोबाइल बरामद किया हैं। 

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि आरोपी केशन चंद्र की प्रेमिका पर मृतक कृपाशु शुक्ला ऊर्फ सत्यम बुरी नजर रखता था, जिसकी वजह से केशन चंद्र ने अपने साथी आशीष के साथ मिलकर बीती 29 अप्रैल की रात ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव नहर कोठी के खंडहर मे कृपाश शुक्ला को शराब पिलाने के बाद गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी। 

पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक के चेहरे पर ईंट से प्रहार कर चेहरा कूच दिया। इसके बाद आरोपी ने बाइक में लादकर मृतक के शव को गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर के पास सूखी नहर मे फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें- Kanpur Fire: लोहा मंडी में चमड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग...धुएं की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख बाहर निकले लोग