रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक सरकार की तरफ से दर्ज मुकदमों की जांच, जल्द होगा हासन MP की लोकेशन का खुलासा

रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक सरकार की तरफ से दर्ज मुकदमों की जांच, जल्द होगा हासन MP की लोकेशन का खुलासा

कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक सरकार की तरफ से दर्ज मुकदमों की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने हासन सांसद के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, एसआईटी ने सीबीआई से प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराने का अनुरोध किया है,

कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि एक बार नोटिस जारी होने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के ठिकानों के बारे में पता चलने की उम्मीद है वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री ने शनिवार को बताया कि अश्लील वीडियो मामले में चल रही जांच को लेकर जेडीएस विधायक एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दूसरा लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, हमने एचडी रेवन्ना को लुकआउट नोटिस जारी किया था, क्योंकि वह विदेश भाग सकते थे।"

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: अभद्र व्यवहार के मामले में सहायक शिक्षक निलंबित