अयोध्या: मासूम बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में भर तालाब में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

पटरंगा (अयोध्या)। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैनगंज मजरे जखौली गांव में एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया …
पटरंगा (अयोध्या)। जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैनगंज मजरे जखौली गांव में एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे गांव के बगल ही स्थित तालाब में एक बोरी में कुछ उतराता हुआ दिखाई दिखा। धीरे-धीरे वहां ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। सूचना पटरंगा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बोरी को बाहर निकलवाया। खोलने पर उसमें एक बच्ची का शव देख लोगों के होश उड़ गए। मृत बच्ची की पहचान शालू (7) पुत्री वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई।
पढ़ें: जौनपुर में 45 करोड़ से बनेगा 100 बेड का अस्पताल : गिरीश चंद्र यादव
वीरेंद्र ने बताया कि शालू 22 नवंबर से लापता थी। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर पहुंच सम्बंधित अधिकारियों को मामले का जल्द से जल्द पदार्फाश कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का निर्देश दिया। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर व सीओ रुदौली सुरेंद्र प्रसाद तिवारी व उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।
पिता ने कर रखी है दो शादी
वीरेंद्र कुमार की दो पत्नी हैं, पहली महिला से दो संतान थी। जिसमें बेटे की छह माह पहले सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि बेटी शालू की भी हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया। वहीं, दूसरी महिला की कोई भी संतान नहीं है। इसके अलावा प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल अभी पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नही आई हैं।
विवेक सिंह, थाना प्रभारी, पटरंगा