अमरोहा: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम, शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

अमरोहा मंडी धनौरा,अमृत विचार। खेत पर काम कर रहे युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहसील गेट के सामने गजरौला-चांदपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मांगेराम चौहान तथा …
अमरोहा मंडी धनौरा,अमृत विचार। खेत पर काम कर रहे युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहसील गेट के सामने गजरौला-चांदपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी मांगेराम चौहान तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयाास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बिजली अधिकारियों को भी बुला लिया गया। बिजली अधिकारियों ने मुआवजे की मांग का भरोसा दिलाया, तो तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव देहरी बुजुर्ग निवासी संजीव कुमार के खेत में 11 हजार की बिजली लाइन निकल रही है। बिजली लाइन के तार काफी नीचे तक लटके रहते हैं। शनिवार को विवेक कुमार पुत्र संजीव कुमार (15) ट्रैक्टर-ट्राली से अपने खेत में खाद डाल रहा था। इस दौरान विवेक 11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही विवेक की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को धनौरा तहसील गेट के सामने रखकर चांदपुर-गजरौला स्टेट मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ सत्येंद्र सिंह, बिजली एक्सईन व उप जिलाधिकारी मांगेराम चौहान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने एक न सुनी और बिजली विभाग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।
परिजनों व ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे गजरौला-चांदपुर मार्ग जाम रखा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। उप जिलाधिकारी मांगेराम चौहान पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह व एक्सईन हरीश कुमार ने पांच लाख का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया, तब कहीं जाकर ग्रामीण माने और जाम खोला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कई बार शिकायत के बाद भी नहीं चेता बिजली विभाग
मंडी धनौरा। करंट लगने से हुई ग्रामीण की मौत के बाद गांव के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि बिजली के तार लटके होने की उन्होंने क्षेत्र के जेई से कई बार शिकायत की थी। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते हुए हादसे में विवेक कुमार की मौत हो गई। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हाय-हाय के नारे लगाकर अपनी भड़ास निकाली।