बनबसा: आबादी के पास मगरमच्छ दिखने से लोगों में दहशत

बनबसा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र बनबसा के वार्ड नंबर चार में रेलवे स्टेशन के पास बने तालाब में बुधवार को मगरमच्छ दिखाई दिया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने वन विभाग को सूचना दे दी है। रेलवे द्वारा बड़ी रेल लाइन बनाने के दौरान स्टेशन के पास वार्ड नंबर चार के सामने से …
बनबसा, अमृत विचार। सीमांत क्षेत्र बनबसा के वार्ड नंबर चार में रेलवे स्टेशन के पास बने तालाब में बुधवार को मगरमच्छ दिखाई दिया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने वन विभाग को सूचना दे दी है।
रेलवे द्वारा बड़ी रेल लाइन बनाने के दौरान स्टेशन के पास वार्ड नंबर चार के सामने से मिट्टी का उठान किया था, जिससे वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से वहां तालाब बन गए हैं। बुधवार को आसपास के लोगों ने तालाब में मगरमच्छ देखा तो वहां दहशत फैल गई।
लोगों का कहना है कि उनके बच्चे खुले में घूमते रहते हैं। मगरमच्छ दिखाई देने से बच्चो के लिए खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को देने के साथ ही मगरमच्छ को पकड़ कर आबादी से दूर ले जाने की मांग की है। वहीं, मौके पर पहुंचे वन दरोगा महिन गिरी गोस्वामी ने बताया कि पानी अधिक होने की वजह से मगरमच्छ को पकड़ने में दिक्कत आ रही है। फिलहाल मौके पर वन कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है, जो मगरमच्छ पर नजर रखे हुए हैं। जैसे ही मगरमच्छ पानी से बाहर आएगा, उसे पकड़कर आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।