संभल : डेढ़ लाख की चोरी में मध्य प्रदेश के तीन घुमंतू गिरफ्तार
काउंटर पर थैली में रखे डेढ़ लाख रुपये बालक ने चोरी किये थे

संभल, अमृत विचारः सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मंडी समिति में एक सप्ताह पहले आढ़ती की दुकान में काउंटर पर रखे फल विक्रेता के थैले से डेढ़ लाख रुपये चोरी के मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के घुमंतू परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई नकदी के साथ ही बाइक व अन्य सामान बरामद किया है।
नखासा थाना क्षेत्र के गांव शहबाजपुरा खुर्द निवासी मोहम्मद इमरान सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मंडी समिति में सात मार्च को फल खरीदकर असमोली क्षेत्र में दुकानदारों को पहुंचाने के लिए आढ़ती नफीस की रुपये गिनकर दे रहा था। इसी बीच मोहम्मद इमरान के काउंटर पर थैली में रखे डेढ़ लाख रुपये दस वर्ष के बालक ने चोरी कर लिए और बालक अपने साथी तीन लोगों के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया। रुपये चोरी करने की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बाइक सवारों को तलाश करते हुए मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में पहुंची। लेकिन बाइक सवार मौके पर नहीं मिले। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मंडी समिति में हुई चोरी के मामले में कोतवाली क्षेत्र में ज्यारत के पास खड़े घुमंतू परिवार के मध्यप्रदेश में इंदौर जिले के थाना बेटमा क्षेत्र के गांव रावद निवासी सकेर सिंह, सीहोर जिले के थाना जाबर क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी निवासी जोवंशी और थाना जाबर क्षेत्र के गांव काकरिया खेड़ी निवासी नूरीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके पास से 26 हजार 110 रुपये, बाइक, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व मोबाइल बरामद की है। कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने सकेर सिंह, जोवंशी, नूरीन का चालान कर दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: खेत में मिला संभल निवासी लापता युवक का शव, हत्या की आशंका