बहराइच : बैंक बकायेदार का खेत करेगा कुर्क, लगाई लाल झंडी

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के आर्यावर्त बैंक रमपुरवा के एक बकायेदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। जिससे कर्जदारों में हड़कंप मच गया। नीलामी के लिए बकायेदार के खेत में लाल झंडी लगा दी गई है।
आर्यावर्त बैंक रमपुरवा शाखा प्रबंधक कबीर ने बताया कि रमपुरवा निवासी लाल बिहारी ने 16 जनवरी 2014 को आर्यावर्त बैंक रमपुरवा से 2. 72 लाख का ऋण लिया था। बैंक की तरफ से बकायेदार को नोटिस भी भेजी गई। बावजूद इसके बकाएदार ने संपर्क करना उचित नहीं समझा। शाखा प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में 11 वर्ष दो माह में 4 चार लाख एक हजार 558 रुपये और ब्याज बाकी है।
महसी एसडीएम के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव, अमीन हनुमान सिंह, लेखपाल शिवपूजन सिंह, आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद्र चौधरी, वरिष्ठ प्रबंधक प्रमोद कुमार,रिकवरी नोडल केपी सिंह, रमपुरवा आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक कबीर बकायेदार के यहां पहुंचे और उन्होंने नीलामी के लिए खेत में लाल झंडी लगवा दी। नायब तहसीलदार राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बकायेदार को 21 दिन का समय दिया गया है। उसके बाद नीलामी कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- Prayagraj : गायत्री मंत्र को काल्पनिक मानने वाली पुस्तक के प्रशासन पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज