पीलीभीत में गन्ने के खेत में बाघ की दहाड़, ग्रामीणों में दहशत

पीलीभीत में गन्ने के खेत में बाघ की दहाड़, ग्रामीणों में दहशत

पूरनपुर, अमृत विचार: खांडेपुर गांव के पास गन्ने के खेत में बैठे बाघ के दहाड़ने से ग्रामीण घबरा गए। भीड़ जुटने पर वन विभाग की टीम पहुंच गई और निगरानी बढ़ा दी है।

गढ़वाखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के महुआ गुंदे, खांडेपुर और फत्तेपुर गावों के के आसपास कई दिनों से बाघ चहलकदमी कर रहा है। मंगलवार को खांडेपुर में बाबा त्रेता नाथ शिवमंदिर के पास उत्तम अवस्थी के गन्ने के खेत में बाघ बैठा हुआ था। उसके दहाड़ने पर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण घबरा गए। भाजपा के मंडल महामंत्री अचलेन्द्र मिश्र ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।

कुछ देर में वन विभाग की टीम पहुंच गई। गन्ने के खेत में बाघ के बैठे होने की सूचना पर काफी लोग जमा रहे। हरिओम अवस्थी, ऋषभ पांडे, प्रसून मिश्रा, पवन शुक्ला, शिवओम शुक्ला, शशि पांडेय, उत्तम अवस्थी, कपिल अवस्थी, सुभाष मिश्रा, आशीष मिश्र, कौशल दीक्षित, जितेन्द्र मिश्र आदि ने वन्यजीवों की दस्तक रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कूटरचित अभिलेखों से पासपोर्ट बनवाने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज